विद्यार्थियों ने समझा साफ-सफाई का महत्त्व – सूरत
आरोग्य भारती सूरत द्वारा स्वस्थ्य जीवन शैली विषय पर एक प्रबोधन का आयोजन 08 सितम्बर, मंगलवार को सर जे जे स्कूल में किया गया, जिसमे लगभग 30 शिक्षक एवं 400 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम आरोग्य भारती गुजरात के संगठन सचिव श्री अवध किशोर जी के मुख्य अतिथित्व में संपन हुआ उनके द्वारा विद्यार्थियों को दिनचर्या एवं योग विषय पर विस्तार से प्रबोधन दिया गया।
डॉ चेतन शाह (सह-सचिव – आरोग्य भारती गुजरात प्रान्त) द्वारा बच्चो को आहार-विहार का महत्व और विद्यार्थियों को होने वाली प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओ पर विचार व्यक्त किये।
डॉ युसूफ शेख (संभाग मंत्री – आरोग्य भारती सूरत) द्वारा बच्चो को साफ-सफाई का जीवन में महत्त्व एवं स्वास्थ्य विषय पर प्रबोधन प्रस्तुत किया गया।
भरतभाई पंडित जी द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया एवं प्राचार्य तथा स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया।